महिला ने शरीर के इस नाजुक अंग से बजाया गिटार, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Dec 20, 2022, 08:27 AM IST
Guitar Played With Tongue: आपने अब तक हाथ या फिर बहुत ज्यादा हो तो पैर से किसी ना किसी को गिटार बजाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि कोई अपने शरीर के नाजुक अंग जैसे की जीभ से गिटार बजा कर दिखाए. इस वीडियो में देखिए कैसे एक महिला अपनी जीभ से गिटार बजाकर दिखा रही है और वह भी सुरीला.