मेरठ में वंदेमातरम को लेकर पार्षदों के बीच बवाल, लात-घूंसों के बीच हंगामा
May 26, 2023, 19:00 PM IST
मेरठ में वंदेमातरम को लेकर पार्षदों के बीच बवाल हुआ. लात-घूंसों के बीच हंगामा होता रहा. नगर निगम चुनाव के दौरान हुआ हंगामा. वंदेमातरम के दौरान एआईएमआईएम पार्षदों के खड़े न होने का आरोप. बीजेपी पार्षदों पर एआईएमआईएम के सभासद को पीटने को आरोप. पुलिस मामले की जांच में जुटी. पार्षदों ने भी घटना को लेकर अपनी बात रखी.