BJP Candidate List: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, फूलपुर से दीपक पटेल को टिकट
BJP candidate list for Phulpur: फूलपुर विधानसभा चुनाव से पूर्व विधायक दिपक पटेल को प्रतयाशी बनाया है, दीपक पटेल ने बयान दिया कि जिस तरह से प्रयागराज का विकास हुआ है उसी तरह से करेंगे. उन्होंने बयान देते हुए बोला उन्हें 100 प्रतिशत पुष्टि है कि वह ही जीतेंगे क्योंकि विपक्ष सपा से कोई दूर दूर तक नहीं नजर आ रहा हैं. देखे वीडियो.