यूपी उपचुनाव में कौन होगा चुनाव मैदान में: करहल से कटेहरी तक बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार
BJP candidate list for UP byelections: बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए 8 में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. खैर से सुरेंद्र सिंह दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद को उम्मीदवार बनाया है. मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. गाजियाबाद से संजीव शर्मा को बीजेपी ने टिकट दिया है. बीजेपी ने सीसामऊ से अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी ने एक सीट मीरापुर सहयोगी दल रालोद के लिए छोड़ी है.