Ghaziabad Video:`जान से मार दूंगा...` रुपये मांगने पर बीजेपी पार्षद ने दुकानदार दंपत्ति को गिरा गिराकर पीटा
Ghaziabad Video: गाजियाबाद में BJP पार्षद ने खोखा संचालक पति-पत्नी को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. पार्षद से महिला ने सिगरेट के पैसे मांग लिए थे. ये सुनते ही पार्षद भड़क गए. उन्होंने सामान फेंककर खोखा पलट दिया. फिर दोनों को साथियों के साथ मिलकर मारा-पीटा. जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी पार्षद और उसके साथियों के खिलाफ साहिबाबाद थाने में केस दर्ज हो गया है. वीडियो देखें