माया का दलित वोटबैंक हथियाने के लिए सपा और BJP में क्यों छिड़ी सियासी जंग
Apr 05, 2023, 23:27 PM IST
बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तर प्रदेश में घटते जनाधार के बाद उनके दलित वोट बैंक पर बीजेपी और सपा की निगाहें टिक गई हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रायबरेली में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करते हुए साफ संकेत दिए हैं कि वो एमवाईडी यानी मुस्लिम यादव दलित वोटबैंक को मजबूत करेंगे, जिस वोटबैंक ने मुलायम को सत्ता दिलाई थी. वहीं कौशांबी में 7 अप्रैल को अमित शाह का दलितों के बीच कार्यक्रम है.