बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दी `अग्निपरीक्षा`, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
BJP Leader Sambit Patra: बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सुलगते अंगारों पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है। इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूं.