Bageshwar News: ढाई करोड़ रुपये में बिक गया उत्तराखंड का ये पूरा इलाका, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल
Bageshwar Viral Video: आपने जमीन जायदाद बिकते देखी होगी, सोना चांदी और मकान दुकान बिकता हुआ भी देखा सुना होगा, लेकिन उत्तराखंड के बागेश्वर में एक इलाका बिका है पूरे ढाई करोड़ में. नकद में हुई इस डील का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है. इस वीडियो में बीजेपी की नेता किन्नर रजनी रावत बागेश्वर की एक महिला से नकद में एक इलाका खरीद रही हैं. साथ ही महिला घोषणा कर रही है कि उसने अपना इलाका ढाई करोड रुपए में रजनी रावत को बेच दिया है.