Varun Gandhi:`रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा`, पीलीभीत से टिकट न मिलने पर वरूण का छलका दर्द!
Varun Gandhi Emotional Letter: पीलीभीत से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि वह यहां की जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. वरुण गांधी ने पत्र में लिखा, आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है. मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उँगली पकड़ कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था, उसे कहां पता था एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे. आपको बता दें कि पीलीभीत से बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद वरुण गांधी के सियासी सफर पर कयासों का बाजार गर्म है. वीडियो देखें