फिरोजाबाद नगर निगम चुनाव और सिरसा टुंडला नगरपालिका चुनाव में BJP को SP_BSP के मुकाबले बढ़त
Apr 19, 2023, 19:27 PM IST
फिरोजाबाद नगर निगम चुनाव में पिछली बार बीजेपी ने बाजी मारी थी. जबकि सिरसा और टुंडला नगरपालिका में भी भाजपा को कामयाबी मिली थी. शिकोहाबाद नगर पालिका चुनाव की सीट सपा के खाते में गई थी. जसराना नगर पंचायत सीट पर बीजेपी और फरिहा पर सपा जीती थी.