VIDEO:दारोगा ने मास्क न लगाने पर टोका तो भड़के BJP विधायक, नाम जय मंगल कनौजिया है, जाओ लिखा दो मुकदमा
Oct 06, 2020, 18:40 PM IST
महाराजगंज जिले के सदर से BJP विधायक जय मंगल कनौजिया ने सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने गए दारोगा को जमकर हड़काया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सत्ता के नशे में चूर विधायक ने अपनी धौंस दिखाते हुए दारोगा को देख लेने की धमकी तक दे डाली है.