Meerut News: मंत्री और एमएलसी ने पार्षद को नगर निगम बोर्ड की बैठक में धुना, वीडियो हुआ वायरल
Meerut Nagar Nigam: उत्तर प्रदेश के मेरट में निगम बोर्ड की बैठक में बीजेपी एमएलसी और यूपी के एक मंत्री ने बसपा पार्षद को पीट डाला. जिस वक्त मंत्री और एमएलसी ने पार्षद आशीष चौधरी पर हाथ छोड़ा उस वक्त वहां पुलिस भी मौजूद थी.