Video: बृजभूषण ने विरोधियों को निशाने पर लिया, कहा- अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया
Brijbhushan Singh on Allegations of Wrestlers: कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर अपने बेटे के लिए चुनावी प्रचार करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर पहलवानों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "ऐसे लोग जो आज मेरा विरोध करते हैं जिनको मैं डेढ़-डेढ़ लाख रुपए महीना देता था अपने पास से देता था, लेकिन सब एहसान धरा का धरा रह गया मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है यह मेरा पूरा मुकदमा खत्म हो जाएगा ये सब झूठा आरोप है, वहीं अपने आप को छुट्टा सांड बताते हुए कहा कि ना मैं बूढ़ा हुआ हूं ना मैं रिटायर हुआ हूं अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं.