सोनिया गांधी के गढ़ में निकाय चुनाव के जरिये बीजेपी लगा रही सेंध, क्या कांग्रेस बचा पाएगी आखिरी किला
Apr 11, 2023, 19:36 PM IST
UP Nikay Chunav 2023 : सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है रायबरेली, लेकिन निकाय चुनाव में बीजेपी बढ़ा रही पैठ. बीजेपी सांसद-विधायकों के परिजनों को टिकट नहीं दे रही है, ताकि परिवारवाद के मुद्दे से बचा जा सके. बीजेपी नेता ने कहा, रायबरेली में 1 भी कांग्रेस विधायक नहीं है. सोनिया गांधी यहां जीतने के बाद कभी नहीं आईं.कांग्रेस नेता ने कहा, सोनिया अस्वस्थ होने से नहीं आईं. सपा और बसपा ने भी जीत के दावे किए हैं.