मोदी-शाह कैसे बीजेपी को अटल-आडवाणी युग से शिखर पर ले गए, देखें कमल की कामयाबी का किस्सा
Apr 06, 2023, 21:45 PM IST
BJP success story : बीजेपी ने गुरुवार को 44वां स्थापना दिवस बनाया. 6 अप्रैल 1980 को बनी भारतीय जनता पार्टी कैसे अटल बिहारी बाजपेयी-लालकृष्ण आडवाणी युग से आज नरेंद्र मोदी (PM Modi) अमित शाह के युग में पहुंच चुकी है. लगातार दो बार भारी बहुमत से जीती बीजेपी 2024 में हैट्रिक लगाने की फिराक में है.