Pakistan Blast: पाकिस्तान में बम से खेलते हैं बच्चे, स्कूल में बैग में बच्चा ले आया बम, हो गया धमाका
Blast in Pakistan School: पाकिस्तान में भले ही खाने के लिए अनाज या दूसरी खाद्दान का टोटा है, लेकिन आतंकवाद फैलाने के लिए बंदूक और बम की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल बैग में धमाके से क्लासरूम दहल गया और कई बच्चे घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक एक बच्चा स्कूल बैग में हैंड ग्रेनेड का इग्निटर ले आया था जो फट गया.