Firecrackers Blast In Mainpuri : पटाखों में धमाके से हिल गया इलाका, मैनपुरी में आतिशबाजी का दिखा आतंक
Oct 18, 2022, 17:16 PM IST
Blast In Firecrackers: मैनपुरी के धारापुर गांव में घर के अंदर रखी आतिशबाजी में बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट में दौरान पटाखे खरीदने आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को मैनपुरी जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आतिशबाजी बाहर से बनाकर घर में स्टॉक की जा रही थी, स्टॉक के दौरान ही हादसा हो गया. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी पहुंचे जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. घर से बरामद आतिशबाजी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.