Viral Video: नगर निकाय चुनाव पहले कूड़ा उठाने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, वारदात CCTV में कैद
Nov 08, 2022, 14:54 PM IST
उत्तर प्रदेश के झांसी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) हो गया. मामला झांसी एरच थाना क्षेत्र के कटहरी गांव का है. आपको बता दें कि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है प्रधान के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में मारपीट की पूरी वारदात कैद हो गई. आइए बताते हैं पूरा मामला. आपको बता दें कि पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं कि कूड़ा उठाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष लाठी-डंडे लेकर निकल आया. फिर क्या था दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. जिसमें दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया है. जहां इस घटना में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. देखें वीडियो...