Bluebugging: स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ का शौक बना सकता है कंगाल, जानिए कैसे बच सकते हैं आप
Jan 03, 2023, 12:23 PM IST
Bluebugging: क्या आप भी किसी तरह का Bluetooth Device इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो फिर आपके फोन का ब्लूटूथ हमेशा ऑन होता होगा. इसका मतलब ये हुआ कि आप कभी भी Bluebugging का शिकार हो सकते हैं. मतलब ये कि आपका फोन हैक हो सकता है. अब ये कैसे होता है, आप इससे कैसे बच सकते हैं, इन सारे सवालों का जवाब जानक्वेरी के इस अर्धशतकीय अंक में आपको जानने को मिल जाएगा.