Nagpur G-20 Summit: BMW से आए युवकों ने सड़क पर रखे गमले चुराये, वीडियो वायरल
Nagpur BMW Owners Stole Plants: गुरुग्राम गमले चुराने के वीडियो सामने आने के बाद अब नागपुर में BMW कार से आए युवकों द्वारा गमले चुराने का वीडियो सामने आया है. नागपुर में जी-20 सम्मेलन के तहत बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. इसलिए शहर में बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. कई जगहों पर आयातित पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं. शहर में सौंदर्यीकरण के काम के दौरान आयातित पेड़ और पौधे चोरी होने का एक वीडियो वायरल हुआ है.