Smoking in SpiceJet Flight: स्पाइस जेट फ्लाइट में स्मोकिंग करते शख्स का वीडियो वायरल, जानें कौन है स्मोकिंग करने वाला बॉबी कटारिया?
Aug 11, 2022, 22:42 PM IST
स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक शख्स के स्मोकिंग करने का वीडियो सामने आया है. स्मोकिंग करने वाला शख्स हरियाणा के गुरुग्राम का बॉडीबिल्डर बॉबी कटारिया है. वीडियो सामने आने के बाद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस वीडियो में बॉबी कटारिया फ्लाइट की एक सीट पर सिगरेट के कश लगाते हुए दिखाई दे रहा है. बता दें कि यात्रियों को विमान में लाइटर तक ले जाने की अनुमति नहीं है, और यात्री विमान में धूम्रपान भी नहीं कर सकते लेकिन बॉबी कटारिया तो फ्लाइट में स्मोकिंग करता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद स्पाइसजेट पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि बॉबी कटारिया कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम का एक जिम ट्रेनर है. बॉबी कटारिया का पहले भी विवादों से नाता रहा है. बॉबी कटारिया को हरियाणा पुलिस के जवान को गाली देने के मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वह कई तरह के प्रोडक्ट की ब्रांडिंग से जुड़ा है, और अक्सर हरियाणवी और बॉलीवुड कलाकारों के साथ रिल्स बनाता रहता है. इंस्टाग्राम पर बॉबी कटारिया के छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.