Uttarakhand News: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरा के हुए टुकड़े-टुकड़े ....ऐसे निकाले गए शव
Uttarakhand Accident: ऋृषिकेश-बद्रीनाथ 58 हाईवे पर घोलतीर शिवानंदी के पास बोलरो कैंपर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि कैंपर में दो लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. आधार कार्ड के अनुसार मरने वालों में एक बागेश्वर जिला से है दूसरे व्यक्ति की पहचान की जा रही है.