Actor Raj Kumar Death Anniversary: जानें अंतिम संस्कार के बाद ही क्यों दी गई अभिनेता राजकुमार की मौत की खबर
Sun, 03 Jul 2022-8:06 am,
अभिनेता राजकुमार का असली नाम बादशाह कुलभूषण था. और उन्हें गले का कैंसर था यह बात उनके अलावा केवल उनके बेटे पुरु राजकुमार ही जानते थे. राजकुमार नहीं चाहते थे कि उनकी बीमारी की बात फिल्म इंडस्ट्री में किसी को पता चले. और इस बारे में उन्होंने अपने बेटे को भी सख्त हिदायत दे दी थी..हालांकि यह बात कुछ लोगों को पता लग गई थी कि राजकुमार को कैंसर हुआ है. लेकिन राजकुमार ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इससे इंकार कर दिया था और कहा था कि मै एकदम फिट हूं. दरअसल अभिनेता राजकुमार को अपनी मौत का अहसास पहले ही हो गया था. शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी मौत से पहले पत्नी और बच्चों को बुलाकर कहा था, "देखो शायद मैं यह रात भी निकाल पाऊं, मैं चाहता हूं कि मेरी पूरी फैमिली को बुला लिया जाए और मेरे मरने के बाद सारी रस्में अदा करके बाकी लोगों को सूचना दी जाए. मैं कोई तमाशा नहीं चाहता. "