Rubina Dilaik Spotted: एंटरटेनमेंट की रात सीजन 02 के सेट पर कुछ ऐसे नजर आईं रुबीना दिलैक, फैंस देखकर पलक झपकना भूले
Rubina Dilaik At Entertainment Ki Raat- 02: खूबसूरत अभिनेत्री रुबीना दिलैक टीवी रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात सीजन 2 के सेट पर स्पॉट हुईं. इस मौके पर रुबीना ने समर लुक का खास येलो कलर का टाइट फिटिंग गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.