छरहरी काया के चक्कर में जिम में पसीना बहाती फिटनेस गर्ल का वीडियो वायरल
May 31, 2023, 14:18 PM IST
GYM Girl Video : जिम में छा गई फिटनेस गर्ल.ये है लड़कियों की टाइगर श्रॉफ जो जिम में घंटों पसीना बहाती है. उसने हार्ड वर्कआउट से दिखाए डोले शोले. लड़की की बॉडी देख हर कोई इंप्रेस हुआ. सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स ने देखा ये वीडियो वायरल.