रोते बिलखते नुसरत भरूचा पहुंची भारत, मुंबई एयरपोर्ट पर दहशत में दिखीं बॉलीवुड हीरोइन
Oct 08, 2023, 16:36 PM IST
नुसरत भरूचा हिंसा के बीच इजरायल में फंसी थीं.बॉलीवुड हीरोइन का कुछ पता नहीं चल रहा था.आज मुंबई एयरपोर्ट पर सकुशल वापस लौटीं. सहमी घबराईं और आंखों में आंसू लिए. कैमरमैन की भीड़ के बीच असहज हो गईं.बमुश्किल रोती बिलखती एयरपोर्ट से निकल पाईं