Jubin Nautiyal Video: देव डोली लेकर घर पहुंचे जुबिन नौटियाल, मन्नत पूरी हुई तो धार्मिक यात्रा पर निकले बॉलीवुड सिंगर
Jubin Nautiyal Video: इन दिनों बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अपने इलाके में धार्मिक यात्रा में व्यस्त हैं. जुबिन के परिवार ने देव डोली यात्रा निकाली है. जुबिन इस धार्मिक यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सिमोग मंदिर से चली देव डोली यात्रा जुबिन के पैतृक गांव क्यारी पहुंच गई है. जुबिन नौटियाल के घर शिरगुल, बिजट और चुडेश्वर इन तीन देवों की पालकियां एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि जुबिन के पुरखों ने परिवार और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए मन्नत मांगी थी, जिसके पूरे होने पर बॉलीवुड सिंगर के घर देव डोली आई है. इस पदयात्रा का पहला पड़ाव बैराट खाई में पड़ा. जहां जुबिन नौटियाल ने तीनों देव पालकियों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया. इस पदयात्रा के दौरान जुबिन के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल पूरी देव यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के साथ मौजूद रहे. वीडियो देखें