world boxing championship 2023: नीतू घंघास के पिता ने खोल दिया राज, जानिए किसकी वजह से बनी चैंपियन...
Mar 26, 2023, 13:18 PM IST
हरियाणा की युवा बॉक्सर नीतू घणघस (Nitu ghanghas) ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए, गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने मंगोलिया की लुत्साइखान 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में 5-0 से मात दी है. अब ऐसे में आइए खुद जानते हैं नीतू के पिता से कि आखिर नीतू की जीत में किसका हैं हाथ उसके लिए आप देखिए ये पूरी वीडियो...