Viral Video: देखें लड़के की फुर्ती की वजह से जिम में कैसे बड़ा हादसा होने से बचा
Gym Viral Video: कहते हैं जिसको बचाने वाला मौजूद हो तो समय कितना भी खराब क्यों ना हो, ईश्वर किसी ना किसी को उसकी रक्षा के लिए भेज ही देते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक शख्स के ऊपर वेट का रोड चोट करने वाला था तभी एक लड़का फुर्ती दिखाते हुए वेटबार को पकड़ लेता है.