Train Accident Video: तेज रफ्तार ट्रेन में लड़के ने दिखाई कलाबाजी, जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल
Train Viral Video: ट्रेन में जानलेवा स्टंट के दौरान हादसे के वीडियो सामने आते रहते हैं. लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन में स्टंटबाजी का ये वीडियो जानलेवा है. हाईस्पीड ट्रेन के पोल से किशोर लटका दिखा. पोल को एक हाथ से पकड़ कर बाहर लटका था. पूरे एक मिनट से ज्यादा वो मौत से खेलता रहा.सामने किसी खंबे या ट्रेन की परवाह नहीं की.ऐसे स्टंट में अक्सर जाती है लोगों की जान