Viral Video: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हुडदंगियों का राज, स्टंटबाज की मस्ती का साइकिल सवार हुआ शिकार
Signature Bridge Viral Video: दिल्ली का वजीराबाद स्थित सिग्नेचर ब्रिज आए दिन रील और हुड़दंग के लिए सुर्खियों में रहता है. ताजा वीडियो में एक युवक के ऑटो पर लटकर हुड़दंग के चक्कर में एक साइकिल सवार घायल हो गया. हालांकि जिस फेसबुक अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है उसने ऑटो का नंबर भी शेयर किया लेकिन वीडियो में ऑटो का नंबर ब्लर होने की वजह से दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में पुलिस इस ऑटो और हुड़दंग करने वाले पर कैसे कार्रवाई करेगी, यह बड़ा सवाल है.