स्विमिंग पूल में देखते देखते डूब गया लड़का औऱ लोग बस देखते रह गए Video Viral
May 06, 2023, 20:45 PM IST
स्विमिंग पूल में डूबा लड़का और लोग वीडियो बनाते रहे.रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में लड़का डूब गया. मस्ती के माहौल में सब वीडियो बनाने में मशगूल रहे.किसी ने देखा नहीं वो कब और कैसे डूबा. स्विमिंग पूल के सिक्योरिटी गार्ड भी नदारद दिखे. अचानक एक लड़के ने छलांग लगाई तो नजर आया.मुंबई विरार के स्विमिंग पूल का वीडियो वायरल.