Internet Gaming Disorder: इस बीमारी के चलते गेमर्स करते हैं हत्याएं, जानिए क्या है लक्षण कैसे करें उपाय
Thu, 09 Jun 2022-4:02 pm,
Internet Gaming Disorder: मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए गेम्स का इसका इस्तेमाल किया जाता है. वो इसलिए ताकी इंसान को उसके काम-काज के तनाव से थोड़ी राहत मिल जाए. लेकिन आराम का यही साधन अब तनाव का बड़ा कारण बनता जा रहा है. तनाव भी ऐसा की बेटा मां की, तो दोस्त- दोस्त की तो वहीं भाई बहन की हत्या तक कर देता है. गेमिंग का नशा इस कदर बढ़ गया कि पूरे विश्व के स्वास्थ का ख्याल रखने वाले विश्व स्वास्थ संगठन ने इस गेमिंग को एक बिमारी करार दे दिया. अब क्या है ये बिमारी जो इंसान को इस कदर मजबूर कर देती है. जिससे वो अपने साथ ही साथ अपनों के ही जान का दुश्मन बन जाते है. क्या है इसके लक्षण और कैसे हम इसे ठीक कर सकते हैं. जान-क्वेरी के आज के इस अंक में इसी विषय पर चर्चा करेंगे..