Viral Video: कोकटेल लस्सी बनाने वाले की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, टैलेंट देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Anand Mahindra Viral Video: टैलेंट कैसा भी हो अगर आनंद महिंद्रा की नजर पड़ जाए तो वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं. अक्सर जुगाड़ तकनीक की तारीफ करने वाले आनंद महिंद्रा ने इस बार सड़क किनारे कोकटेल लस्सी बनाने वाले एक शख्स की तारीफ में उसका वीडियो शेयर किया है.