सिरफिरे आशिक ने पहले युवती को सड़क पर गिराया...पैरों में फंसाया और उसी के दुपट्टे से घोंटने लगा गला...
Amroha News: अमरोहा में एक सिरफिरे प्रेमी ने एक युवती को जान से मारने की कोशिश की. युवक ने स्कूटी से जा रही युवती को जमीन पर पहले गिराया और पैरों में फंसा कर उसके दुपट्टे सी ही गला घोंटने का प्रयास किया. आसपास के लोगों ने किसी तरह युवती को बचाया. जिस समय युवक छात्रा का गला घोंट रहा था उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया.