Video: `खारे पानी` की वजह से इस गांव में लड़कों की नहीं हो रही शादी, जिसने घर छोड़ा उसी की बसी गृहस्थी
Aug 30, 2022, 12:09 PM IST
अली मुक्ता/कौशांबी: क्या आपने कभी सुना है कि पानी की वजह से किसी की शादी न हो, ऐसा ही एक गांव है जहां पर खारे पानी के चलते युवकों की शादी नहीं हो रही है. जीहां यूपी के कौशांबी जिले में एक ऐसा गांव है जहां पर पानी के चलते कई युवक कुंवारे हैं. लड़कों की शादी उम्र होने के बावज़ूद नहीं हो पा रही है. ज़्यादातर लोग गांव छोड़कर बाहर बस गए हैं. हर घर जल योजना आने के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि उनका गांव एक बार फिर गुलज़ार होगा.