DJ पर नहीं आया मजा तो खाने के बर्तन बजाकर ही नाचने लगे बाराती
Dec 07, 2022, 19:36 PM IST
Viral Video: अक्सर शादी- या दूसरे अवसरों पार्टी में लड़कियां यह कहकर नाचने से मना कर देती हैं म्यूजिक लाउड नहीं है, गाना पसंद का नहीं इसलिए नहीं नाचेंगी. लेकिन इस वीडियो में देखिए जब बारातियों को शादी पार्टी में डीजे का म्यूजिक रास नहीं आया तो खाने के बर्तन बजाकर ही नाचने लगे. सोशल मीडिया पर बारातियों का यह बर्तन डांस बहुत वायरल हो रहा है.