Nun Dance: जब नन बनकर नाचे लड़के, गाने पर दिखाईं करीना कपूर से भी ज्यादा कातिल अदाएं
Nov 24, 2022, 16:00 PM IST
Nun Dance on Fevicol Se Viral Video: कॉलेज टाइम में मस्ती का अलग ही माहौल होता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में कुछ लड़के नन बनकर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं, और गाना है चिपका ले सैया फेविकोल से... नन के पोशाक में लड़कों की जबरदस्त परफॉर्मेंस और उनकी एनर्जी का लेवल करीना की कातिल अदाओं से भी कहीं ज्यादा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.