जूली जूली पर शख्स ने किया ऐसा डांस, मूव्स देख थिरक जाएंगे पैर Viral Video
Mar 08, 2023, 10:27 AM IST
सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के वीडियो वायरल होती रहती है, लेकिन आजकल एक वीडियो वायरल जिसमें एक शख्स बॉलीवुड सॉन्ग 'जूली-जूली, जॉनी का दिल तुम पे आया जूली' पर डांस करता नजर आ रहा है. लड़के के मूव्स देख आप भी डांस करने पर मजबूर हो जाएंगे.