Pilibhit Flood: शारदा की लहरों में मौत से जूझता रहा शख्स, `देवदूत` बनकर आए नाविक
Pilibhit Flood: बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने से शारदा नदी उफान पर है. जिससे पीलीभीत के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच बाढ़ का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक शारदा की लहरों में फंसा दिखाई दे रहा है. बताया गया है कि वह आधे घंटे तक मौत से जूझता रहा. सूचना पर पहुंचे नाविकों ने उसकी जान बचाई. आप भी ये वीडियो देखें