स्तनपान से क्या बदल जाता है ब्रेस्ट साइज, डॉक्टर से जानें ब्रेस्टफीडिंग को लेकर भ्रम और उनसे जुड़ी सच्चाई
Aug 04, 2023, 08:18 AM IST
स्तनपान से क्या ब्रेस्ट साइज बदल जाता है. ब्रेस्टफीडिंग को लेकर क्या भ्रम हैं और उनसे जुड़ी सच्चाई क्या है. स्तनपान को लेकर शहरी क्षेत्रों की महिलाओं में तमाम तरह की भ्रांतियां हैं, इनमें स्तन का आकार बेडौल होना, उनमें विकृतियां आना आदि जैसे भ्रम शामिल हैं, जिनमें सत्यता नहीं है.