Viral Video: दुल्हन ने जयमाल में ही दूल्हे को बना लिया अपने इशारों का गुलाम, वीडियो वायरल
Bride Funny Video: शादी-विवाह में अक्सर जयमाल की रस्म के दौरान काफी हंसी मजाक होता है. दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में जयमाल आसानी से ना डाल सकें इसके लिए तरह-तरह पैंतरे अजमाए जाते हैं लेकिन इस वीडियो में देखिये दुल्हन ने बस अंगुली से दूल्हे को जरा से इशारा किया और उसने भीगी बिल्ली की तरह अपना सिर नीचे कर चुपचाप जयमाला पहन ली.