Viral Video: दुल्हन ने रसगुल्ला खाने में किया नखरा तो दूल्हा बन गया जालिम, वीडियो हुआ वायरल
Funny Marriage Video: शादी के दौरान कई तरह की रस्में निभाई जाती है जो दूल्हा-दुल्हन कभी नाराजगी तो कभी मुस्कुरा कर पूरा करते हैं. लेकिन बिहार की एक शादी में जब दुल्हन ने दूल्हे के हाथ से रसगुल्ला खाने से इनकार कर दिया तो दूल्हे का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने बेहद बदतमीजी के साथ दुल्हन को जबरन रसगुल्ला खिला ही दिया.