जयमाल स्टेज पर दूल्हे ने अपने साथ दुल्हन की इज्जत का कर दिया फालूदा, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Bride And Groom Viral Video: अक्सर लोग दूसरों की बातों में आकर कुछ ऐसा करने लगते हैं जो उनके बस में या सामर्थ्य में नहीं होता है. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे दूल्हा जयमाल स्टेज पर दोस्तों की बातों में आकर दुल्हन को गोद में उठाने की कोशिश करता है और उसके बाद जो होता है वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.