Viral Video: दूल्हा करता रह गया बुलेट की जिद, बारात के सामने ही दुल्हन कोई और लेकर हुआ फरार
Marriage Viral Video: गांव-देहात की शादियों में अक्सर देखा जाता है कि दूल्हा किसी बात को या सामान को लेकर जिद करने लगता है और कहता है जब तक उसकी ये जिद पूरी नहीं होगी, वह शादी नहीं करेगा. इस वीडियो में भी दूल्हा कुछ ऐसा ही कर रहा था लेकिन वो बुलेट की जिद करता रह गया और स्टेज से ही दुल्हन किसी और के साथ भाग गई.