दुल्हन के पापा ने `ऊं अंटावा` पर उड़ाया गर्दा, डांस फ्लोर ही नहीं इंटरनेट पर भी मची खलबली
May 07, 2022, 10:27 AM IST
लोगों में फिल्म पुष्पा के गानों का क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. इंटरनेट पर आए दिन इसके गानों पर कई वीडियो वायरल होते हैं. इन दिनों एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह क्लिप एक शादी का है, जिसमें दुल्हन के पापा ने अर्जुन अल्लू की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के फेमस गाने ऊं अंटावा' पर डांस करके महफिल लूट ली. जब उन्होंने डांस फ्लोर पर आकर ऊं उं अंटावा गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए तो पूरा माहौल जोश से भर गया. इस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है. यकीनन आप भी इस वीडियो को बार-बार देखना चाहेंगे. देखें वीडियो...