ससुराल में कदम रखते ही बहू ने किया `कोका कोला` गाने पर बेजोड़ डांस, वीडियो देख लोग हुए हैरान
Apr 02, 2023, 17:13 PM IST
सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के वीडियोज जमकर वायरल होते रहते हैं. अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन अपने ससुराल पहुंचते ही जोरदार डांस करने लगती हैं. दुल्हन का ये खुशमिज़ाज़ अंदाज़ देख ससुराल वाले भी हैरान हो गए हैं. आप देखिए वायरल वीडियो...