Agra News: आगरा में सामने आई दूल्हे की दबंगई, बग्घी से उतरकर दोस्तों संग डॉक्टर को बुरी तरह पीटा
Agra Viral Video: आगरा में एक दूल्हे की दबंगई का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. यहां बारात लेकर जा रहा दूल्हा किसी बात पर राह चलते डॉक्टर से भिड़ गया. दूल्हा बग्घी से उतरा और डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगा. दूल्हे के साथ बारात में जा रहे उसके साथियों ने भी डॉक्टर से मारपीट की. डॉक्टर ने अपनी हीरे की अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है.