Viral Video: दुल्हन को जयमाला पहनाते ही दूल्हे ने खोया अपना आपा, खुशी के मारे बजाने लगा जोर-जोर से ताली
Trending Video: शादी की कई रस्मों में से एक जयमाल की रस्म ऐसी होती है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन बिहार की एक शादी में दुल्हन के गले में जयमाला डालने के बाद दूल्हा इतना खुश हुआ कि वो भूल ही गया कि उसी की शादी है और मेहमानों के साथ खुद भी जोर-जोर से ताली बजाने लगा.