बारात में नाचते-नाचते जमीन पर ऐसा गिरा शख्स, फिर कभी ना उठा
Jan 19, 2023, 09:08 AM IST
Boy Died in Barat While Dancing: कानपुर से मध्यप्रदेश के रीवा पहुंची एक बारात में दूल्हे का दोस्त नाचते-नाचते जमीन पर ऐसा गिरा कि फिर कभी ना उठा. बताया जाता है कि नाचते-नाचते उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद दोस्त तुरंत युवक को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.